कोयला मंत्रालय ने वाणिज्य कोयला खदान नीलामी के 13वें दौर के अंतर्गत तीन कोयला ब्लॉक की सफल नीलामी की

कोयला मंत्रालय ने वाणिज्य कोयला खदान नीलामी के 13वें दौर के अंतर्गत तीन कोयला ब्लॉक की सफल नीलामी की गई। मंत्रालय ने कहा है कि इससे सालाना लगभग 4 हजार करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित होगा। इससे लगभग 7 हजार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित होने और करीब 66 हजार रोजगार अवसर सृजित होने की आशा है। दो कोयला ब्लॉक झारखंड में पिरपेंती बाराहाट और धुलिया नोर्थिस में स्थित हैं तथा एक ब्लाक ओडिसा में मंदाकिनी-बी में है।

इस ब्लॉकों के चालू होने से देश में कोयला उत्पादन में वृद्धि होगी और इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा।