जून 20, 2024 9:16 अपराह्न | International Yoga day

printer

राज्‍य मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव ने पिछले 10 वर्षों में योग को वैश्विक मंच पर ले जाने के लिए केन्द्र सरकार के प्रयासों की सराहना की

आयुष मंत्रालय में राज्‍य मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव ने पिछले दस वर्षों में योग को वैश्विक मंच पर ले जाने के लिए केन्द्र सरकार के प्रयासों की सराहना की है। अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्‍या पर आकाशवाणी समाचार से बातचीत में श्री जाधव ने कहा कि कल के आयोजन के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।

 

श्री जाधव ने बताया कि सात करोड से अधिक भारतीयों ने योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए ऑनलाइन संकल्प लिया है। उन्‍होंने नागरिकों विशेषकर बच्चों में योग को बढावा देने के लिए आयुष मंत्रालय के प्रयासों की भी जानकारी की।