अक्टूबर 30, 2025 6:34 अपराह्न | AdarshYuvaGramSabha | DurgadasUikey | newdelhi

printer

जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने नई दिल्ली में आदर्श युवा ग्राम सभा पहल का किया शुभारंभ

जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा है कि लोकतंत्र की आत्मा ग्राम सभा में बसती है और ग्राम पंचायत सरकार की पहली इकाई है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा सहयोग, पारदर्शिता और सामूहिक निर्णय लेने का मंच है। श्री उइके ने आज नई दिल्ली में आदर्श युवा ग्राम सभा पहल के शुभारंभ पर यह बात कही।

 

उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं में लोकतंत्र और सुशासन की भावना संजोने में सहायता करेगी। श्री उइके ने कहा कि इस पहल से युवा नागरिक सामाजिक कल्याण योजनाएँ बनाने में निर्णय लेने की महत्वपूर्ण प्रक्रिया को समझेंगे।

 

उन्होंने युवाओं से आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी सरकारी नीतियों का लाभ उठाने का आह्वान किया।

 

केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए युवाओं को नेतृत्व, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनाया जाना चाहिए।

 

इस अवसर पर इस पहल के प्रशिक्षण मॉड्यूल और वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया। आदर्श युवा ग्राम सभा पंचायती राज मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय कार्य मंत्रालय का संयुक्त अभियान है।