मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 17, 2024 9:04 पूर्वाह्न | Institute for Translational Health and Technology | Jitendra Singh

printer

विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान संबंधी प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा ‘ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य एवं प्रौद्योगिकी संस्थान’ का उद्घाटन किया  

विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कल फरीदाबाद में एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान संबंधी “प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा” ‘ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य एवं प्रौद्योगिकी संस्थान’ का उद्घाटन किया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि यह दुनिया भर में नौवीं और पूरे एशिया में ऐसी पहली नेटवर्क प्रयोगशाला होगी।
 
डॉक्टर सिंह ने अनुसंधान और विकास के लिए अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों और उद्योगों को सूक्ष्मजीवी संस्कृति प्रदान करने और एक भंडार के रूप में कार्य करने के लिए आनुवंशिक रूप से परिभाषित मानव संबंध सूक्ष्मजीवी संस्कृति संग्रह-जी ह्यूमिक सुविधा का उद्घाटन किया। केन्द्रीय मंत्री ने मंत्रालय के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा टीका विकास के लिए निजी क्षेत्र के साथ एक दर्जन से अधिक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए।