कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह कल नई दिल्ली में 14 वीं पेंशन अदालत की अध्यक्षता करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि 21 विभागों और मंत्रालयों से संबंधित पारिवारिक पेंशन मामलों से संबंधित कुल 894 शिकायतों का निवारण प्रस्तावित है। मंत्रालय ने कहा कि यह शिकायतों के तेजी से समाधान और पारिवारिक पेंशनरों के लिए गरिमा और वित्तीय सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।