रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज भोपाल में राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी के विशेष संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों और अपर तथा उप महानिदेशकों के सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने पूरे देश में तीन लाख कैडेटों को शामिल करने के लिए एनसीसी के नियोजित विस्तार की भी घोषणा की।
इस अवसर पर श्री सेठ ने राज्यों से एनसीसी के ऐतिहासिक विस्तार में सहयोग करने के लिए आवश्यक कार्मिक, बुनियादी ढांचा और वित्त पोषण प्रदान करने की प्रतिबद्धता पूरा करने का आग्रह किया।
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने एनसीसी की भविष्य की रूपरेखा बताई। उन्होंने संगठन में युवाओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहन देने और कैडेटों के प्रदर्शन में सुधार पर बल दिया।