राजधानी दिल्ली में जल-संकट को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली को लगभग 113 एमजीडी पानी कम दिया जा रहा है, जिस कारण दिल्लीवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जल मंत्री ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार ने हथिनी कुंड बैराज से दिल्ली को आने वाला पानी बंद कर दिया है।
इस बीच, दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से जल संकट को लेकर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से पानी के संबंध में हरियाणा सरकार से बात करने का अनुरोध किया है। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि श्री सक्सेना ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे हरियाणा सरकार से बात करेंगे और दिल्ली को पानी दिलाने का प्रयास करेंगे।
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने जल मंत्री आतिशी की भूख हड़ताल को महज दिखावा बताया है। श्री सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार के मंत्री शहर की स्थिति को सुधारने की बजाए, अपनी असफलता को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं।