नवम्बर 3, 2025 8:14 अपराह्न | EasternIndia | MeteorologicalDepartment | Minimumtemperatures

printer

पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अगले 2 से 3 दिन में तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। वहीं, अगले 3 दिनों में पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है।

   

इस बीच, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज शाम 4 बजे तक 309 एक्‍यूआई के साथ बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप-समिति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत प्रतिबंध पहले ही लागू किए हैं।