भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज देश के मध्य, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में गरज के साथ तेज आंधी और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में भी तेज वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने यह भी अनुमान व्यक्त किया है कि उत्तरी अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, गंगा के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं।