जुलाई 7, 2024 1:57 अपराह्न | मौसम

printer

मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया 

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में मूसलाधार वर्षा और उत्‍तर प्रदेशओडिशामध्‍य प्रदेश तथा दक्षिण कर्नाटक के भीतरी इलाकों में बहुत तेज बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अगले पांच दिन तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गरज तथा बिजली चमकने के साथ तेज वर्षा की संभावना है। विभाग के अनुसार असम और मेघालय में कल तकउप-हिमालयी पश्चिम बंगालसिक्किम तथा बिहार में बुधवार तकजबकि नागालैंडमणिपुरमिजोरम और त्रिपुरा में बृहस्पतिवार तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। इधर दिल्‍ली में आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्‍थानों पर हल्‍की बूंदाबांदी हो सकती है।