मौसम विभाग ने आज और कल उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के अधिकतर हिस्सों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले तीन से चार दिनों में जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बा ल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज वर्षा हो सकती है। विभाग ने कहा है कि उत्तर-पूर्व राजस्थान में चक्रवाती पवाह बना हुआ है।
अगले दो से तीन दिनों तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ पूर्वोत्तर में अत्यधिक तेज वर्षा का अनुमान है। विभाग ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों तक गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की स्थिति रहने की संभावना है। इस सप्ताह के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बिजली और गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।