मौसम विभाग ने आज तटीय कर्नाटक, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम एजेंसी ने अगले 7 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान दक्षिणी प्रायद्वीप और उससे सटे मध्य भारत में मानसून सक्रिय रहेगा।
इस बीच, मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में आज बहुत हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।