मौसम विभाग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी चलने की संभावना व्यक्त की है। लोनी देहात, हिंडन वायु सेना केंद्र, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरोला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर में दिन के समय बारिश होगी।
मौसम विभाग ने हरियाणा के बल्लभगढ़, सोनीपत, खरखौदा, मातनहेल, झज्जर, फरुखनगर, सोहना और पलवल तथा उत्तर प्रदेश में बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, पिलखुवा, हापुड़, गुलौटी, सिकंदराबाद और बुलंदशहर में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।