अगस्त 2, 2024 10:20 पूर्वाह्न | IMD | Monsoon

printer

मौसम विभाग अनुमान- अगले दो दिन देश के उत्‍तर-पश्चिमी हिस्सों और तीन-चार दिन के दौरान मध्यवर्ती क्षेत्रों में मानसून रहेगा सक्रिय

मौसम विभाग ने अगले दो दिन देश के उत्‍तर-पश्चिमी हिस्सों और अगले तीन-चार दिन के दौरान मध्यवर्ती क्षेत्रों में मानसून सक्रिय रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम कार्यालय ने कहा कि मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, गोवा और गुजरात में कल तक तेज वर्षा जारी रहेगी। विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्‍थान में भी कल तक अत्यधिक तेज वर्षा का अनुमान है।

कर्नाटक, केरल, असम, मेघालय, झारखण्ड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में आज तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान में इस सप्ताह कहीं-कहीं छिटपुट और कई स्थानों पर व्यापक वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है।