मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 19, 2025 2:21 अपराह्न | AARDO | Ministry of Rural Development | Shivraj Singh Chauhan

printer

सरकार ने ग्रामीण सशक्तिकरण के लिए कई क्रांतिकारी योजनाएं शुरू कीं: ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान

 

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार ने ग्रामीण नागरिकों के जीवन को अधिक आरामदायक बनाने के लिए कई क्रांतिकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने देश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान की है। श्री सिंह ने नई दिल्ली में अफ्रीकी-एशियाई ग्रामीण विकास संगठन (एएआरडीओ) के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत एएआरडीओ के बहुपक्षीय मंच के माध्यम से ज्ञान, तकनीकी विशेषज्ञता और नीतियों का आदान-प्रदान करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि भारत एएआरडीओ को अपने समर्थन के साथ ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाएगा।

 

इस दौरान श्री सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, एक पेड़ मां के नाम अभियान और लखपति दीदी जैसी योजनाओं पर बात की। उन्‍होंने कहा कि आज देश न केवल खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर है बल्कि दूसरे देशों की मदद भी कर रहा है। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से लगभग 10 करोड़ महिलाओं को 50 हजार करोड़ से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगभग 1 करोड़ 25 लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं।