वृत्तचित्र, लघु कथा और एनीमेशन फिल्मों का 18वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मुंबई में जारी है। महोत्सव में आज फ्रॉम द शैडोज़, डिप्ड इन ब्लैक, संडे मॉर्निंग, हाउस ऑफ एक्जिस्टेंस, अवर, सिबुक, फ्लॉवरिंग मैन, लेटर टू ए पिग, द बॉक्स सहित कई फिल्में दिखाई जाएंगी।
सुबह के सत्र में ‘अनलॉकिंग द फोर्स: चैनलिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स टू ड्राइव सोशल चेंज’ और ‘अनवीलिंग हर स्टोरी: एक्सप्लोरिंग वीमेन्स नैरेटिव्स थ्रू डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग’ विषयों पर पैनल चर्चाएं निर्धारित हैं।
इस वर्ष फिल्म महोत्सव में 61 भाषाओं में 59 देशों की 314 फिल्में, 8 विश्व प्रीमियर, 5 अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 18 एशिया प्रीमियर और 21 भारत प्रीमियर होंगे। साठ देश अपनी फिल्मों और अन्य प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से फिल्मोत्सव में भाग ले रहे हैं। छह दिन का फिल्मोत्व 21 जून को संपन्न होगा।