मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 10, 2024 10:19 पूर्वाह्न | PLI Scheme | Telecom Equipments

printer

पीएलआई योजना के अंतर्गत दूरसंचार उपकरणों की विनिर्माण संबंधी बिक्री 50 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंची

 

उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के अंतर्गत दूरसंचार उपकरणों की विनिर्माण संबंधी बिक्री 50 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। दूरसंचार विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दूरसंचार क्षेत्र में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना लागू किये जाने के तीन वर्षों के अंदर ही तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इसके अतिरिक्त लगभग 10 हजार 500 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ और 17 हजार 800 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार दिये गए। 
 
 
विभाग ने यह भी कहा है कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना, नेटवर्किंग से जुड़े उत्पादों और अन्य पहलों के परिणाम स्वरूप दूरसंचार के क्षेत्र में आयात और निर्यात के बीच का अंतर घटा है। वित्त वर्ष 2023-24 में एक लाख 53 हजार करोड़ रुपये के आयात की तुलना में एक लाख 49 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सामग्रियों का निर्यात किया गया।