मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 31, 2024 10:09 पूर्वाह्न | Manipur | Search Operation

printer

मणिपुर:  किसी प्रकार की अवांछित घटना को विफल करने के उद्देश्य से संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रहे हैं  सुरक्षा बल 


मणिपुर में, सुरक्षा बल किसी प्रकार की अवांछित घटना को विफल करने के उद्देश्य से संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रहे हैं।अर्धसैनिक बलों के साथ मणिपुर पुलिस ने थाउबल जिले के तेकचाम मेनिंग चिंग की तलहटी में तलाशी अभियान चलाकर हथियार और गोला-बारूद बरामद किये।

इनमें एक स्नाइपर राइफल, एक बोल्‍ट राइफल, एक पिस्‍तौल, छह हैंड ग्रेनेड, एक अचेत ग्रेनेड और अन्य युद्धक सामग्री शामिल हैं।मणिपुर पुलिस ने इंफाल पूर्व के चिंगमेईरोंग के आस-पास चलाए गए तलाशी अभियान में विद्रोही गुट-प्रेपक (प्रोग्रेसिव) के तीन उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया है।