मणिपुर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक आज संपन्न हो गई। बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें राज्य में सामान्य स्थिति लाने की दिशा में काम करना शामिल है। इंफाल में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और पार्टी के पूर्वोत्तर क्षेत्र प्रभारी संबित पात्रा ने भाग लिया।बैठक के बाद मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए राज्य में तनावग्रस्त दोनों समुदायों के साथ बातचीत पहले ही शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में जल्द से जल्द शांति के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के मार्गदर्शन में अथक प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि मणिपुर के निर्माण मंत्री के. गोविंदास की अध्यक्षता में एक समिति पहले ही गठित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों की आवश्यकताओं का ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा कुछ उप-समितियों का भी गठन किया गया है ताकि राहत शिविरों में आवश्यक सामान तुरंत उपलब्ध कराया जा सके।
बैठक में पारित प्रस्ताव में तीसरी बार प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के लिए श्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना और भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने तथा म्यामां से अवैध आवाजाही को रोकने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में राज्य में शांति और सामान्य स्थिति लाने के लिए कड़ी मेहनत करने का भी संकल्प लिया गया।