मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने आज कहा कि भारत ने हाल ही में हुई संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में म्यांमार से लोगों का अवैध तरीके से प्रवेश और मादक पदार्थों तथा मानव तस्करी की चुनौती चिन्ता का विषय है।
श्री बीरेन सिंह ने आज इंफाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर के संकट को गंभीरता से ले रही है और इसके जल्द समाधान का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने हाल ही में एक बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के पहले सौ दिनों में पूरे किए जाने वाले प्रमुख लक्ष्यों में शामिल है।