मालविका बंसोड और प्रियांशु राजावत अमरीकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने भी महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
महिला एकल में मालविका बंसोड ने प्री क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की टेरेजा स्वाबिकोवा को हराया। क्वार्टर फाइनल में मालविका का सामना आज स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर से होगा।
पुरुष एकल में प्रियांशु राजावत ने चीनी ताइपै के हुआंग यू काई को पराजित किया। अब उनका सामना चीन के लाई लान्क्शी से होगा।महिला युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपै की ह्सीह पेई-शान और हुंग एन-त्जू को 21-11, 21-19 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना जापान की रूई हिरोकामी और युना कातो से होगा।
पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद गरागा और साई प्रतीक की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में झी यी चेन और प्रीस्ले स्मिथ की अमरीकी जोड़ी ने हराया।