मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के लिए अपनी भारत यात्रा को मालदीव के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है। उन्होंने मालदीव की सरकारी मीडिया से बातचीत में यह बात कही।
राष्ट्रपति मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। श्री मुइज्जू ने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध मालदीव और देश के नागरिकों के लिए समृद्धि लाएंगे।
शपथ ग्रहण के बाद विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने राष्ट्रपति मुइज्जू से शिष्टाचार मुलाकात की थी। द्विपक्षीय सहयोग पर केंद्रित बैठक में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करने और साझा मूल्यों तथा आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।