जनवरी 9, 2026 7:45 पूर्वाह्न

printer

मलेशिया ओपन: भारत की पीवी सिंधु और पुरुष डबल्स की टीम ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

बैडमिंटन में, दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता और स्‍टार खिलाड़ी पीवी सिंधु आज कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची के साथ खेलेंगी। इससे पहले कल, सिंधु ने राउंड ऑफ़ 16 में जापान की आठवीं वरीयता प्राप्त टोमोको मियाज़ाकी को 21-8, 21-13 से हराया था।

वहीं, पुरुषों के डबल्स में भारत की टॉप जोड़ी का मुकाबला सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशियाई जोड़ी एम एस फिक्री और एफ अल्फियान से होगा। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के दुनिया के नंबर 17 खिलाड़ी जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप को 21-18, 21-11 से हराया था। लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी पुरुष सिंगल्स में अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला