अक्टूबर 10, 2024 8:22 अपराह्न

printer

पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर समेत 14 जिलों में होगी मखाना की खेती   

पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर समेत चौदह जिलों में मखाना की खेती की जाएगी, जिसके लिए सरकार किसानों को अनुदान देगी। कुशीनगर के जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले में तेरह हेक्टेयर भूमि पर मखाने की खेती कराने लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह अन्य तेरह जिलों में भी लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। श्री कुमार ने बताया कि सरकार मखाने की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर चालीस हजार रुपये का अनुदान देगी।