प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मेक इन इंडिया पहल की 11वीं वर्षगांठ पर भारत के आर्थिक परिदृश्य और उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र पर इसके परिवर्तनकारी प्रभाव का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया पहल भारत के विकास को गति देने और हमारे देश की उद्यमशीलता क्षमता का दोहन करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। श्री मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया ने आर्थिक मजबूती को बढ़ाने और आत्मनिर्भरता की नींव रखने में योगदान दिया है और विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित किया है।