छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस आठ में बीती रात आग लग गई। इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस में वेस्ट कैचर के अचानक फटने से आग लगी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने से उत्पादन पर असर पड़ा है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। बीएसपी प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।