वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज उत्तरी मुंबई में 15 स्व-पुनर्विकसित हाउसिंग सोसाइटियों की चाबियां लाभार्थियों सौंपी। इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि शहरी पुनर्विकास और बुनियादी ढांचे के विकास में महाराष्ट्र सरकार की पहलों को केंद्र सरकार पूरा समर्थन देगी।
श्री गोयल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि सरकार बेघरों और वर्तमान में उसी इलाके में कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्के घर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य परिवारों का भविष्य सुरक्षित करना तथा बच्चों और युवाओं के लिए एक स्थिर घर सुनिश्चित करना है।
श्री गोयल ने हाल ही के दिनों में किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मागाठाणे मेट्रो स्टेशन के पास एक हजार बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा पश्चिम कांदिवली में एक हजार बिस्तरों वाले एक और अस्पताल के निर्माण की योजना है, जिससे इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ेंगी।