जनवरी 20, 2026 4:59 अपराह्न | Maharashtra | MoUs | World Economic Forum

printer

महाराष्‍ट्र ने विश्‍व आर्थिक मंच के पहले दिन 14 लाख 50 हजार करोड रूपये के 19 समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किये

महाराष्‍ट्र ने स्विटजरलैंड के दावोस में विश्‍व आर्थिक मंच के पहले दिन 14 लाख 50 हजार करोड रूपये के 19 समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किये हैं। ये हस्‍ताक्षर मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडनवीस और राज्‍य के उद्योग मंत्री उदय सामंत की उपस्थिति में किये गये। श्री फडनवीस ने कहा कि महाराष्‍ट्र उद्योग और निवेश के लिए भारत का प्रवेश द्वार है। आधिकारिक बयान के अनुसार समझौतों के इन क्षेत्रों में पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्‍करण, इस्‍पात विनिर्माण, डाटा सेंटर, इलेक्ट्रिक वाहन-आटो मोबाइल, पोत निर्माण तथा डिजिटल अवसंचरना शामिल हैं। इससे 15 लाख नौकरियों के अवसर सृजित होंगे। दावोस में अगले दो दिन में आर्टिफिशियल इंटेलीजैंस, क्‍वाटम कम्‍प्‍यूटिंग जैसे कई क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर होने की आशा है।