महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज नागपुर में ब्रह्माकुमारी विश्व शांति सरोवर के सातवें वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। डॉ. भागवत इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सरोवर का उद्घाटन वर्ष 2018 में हुआ था और यह लगभग 1 लाख 11 हज़ार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। यह अध्यात्म, ज्ञान और मूल्यों का एक विशाल केंद्र है।