दिसम्बर 22, 2025 7:34 पूर्वाह्न

printer

महाराष्ट्र: निकाय चुनावों में भाजपा और महायुति की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा और महायुति की जीत पर महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह जीत जनकेंद्रित विकास की परिकल्पना में विश्वास को दर्शाती है। उन्होंने भाजपा और महायुति कार्यकर्ताओं के जमीनी स्तर पर किये गए अथक परिश्रम की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के हर नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री शाह ने कहा कि ये परिणाम सुशासन, विकास और जन कल्याण को प्राथमिकता देने वाली राजनीति की जीत का प्रतीक है। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि महायुति की यह शानदार जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन वाली सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के प्रति जनता के अटूट समर्थन को दर्शाती है।

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा कि महाराष्ट्र नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में मिली जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के प्रति लोगों के विश्वास और आशीर्वाद का परिणाम है।