मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2024 1:00 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र: एमपॉक्स वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं निवारक उपाय

जैसे जैसे एमपॉक्स वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुणे जिले में निवारक उपाय किए जा रहे हैं। पिछले छह दिनों में पुणे हवाई अड्डे पर सिंगापुर और दुबई से आए 531 यात्रियों की जांच की गई। इनमें कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला है। हालांकि, एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि हवाई अड्डे पर आने वाले सभी यात्रियों की वायरस के संभावित संक्रमण के लिए जांच की जाएगी। निजी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे संदिग्ध मरीजों की सूचना नगरपालिका स्वास्थ्य विभाग को दें और मरीजों के रक्त के नमूने परीक्षण के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) को भेजें। पुणे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख डॉ. नीना बोराडे ने बताया कि इस संबंध में निजी डॉक्टरों के संघ को भी एक पत्र भेजा गया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला