जुलाई 16, 2024 9:23 पूर्वाह्न | Maharashtra | Rain

printer

महाराष्ट्र: मौसम विभाग ने कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया

 
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर तेज और मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विन्हेरे (रायगढ़) और दीवान खावती (रत्नागिरी) स्टेशनों के बीच एक सुरंग के बाहर भूस्खलन के बाद रेल यातायात निलंबित कर दिया गया है। मलबा हटाने की कोशिशें अभी भी जारी हैं।