महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर दक्षिण मुंबई में महात्मा गांधी के स्मारक ‘मणि भवन’ का दौरा किया। राज्यपाल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रार्थना सभा में भाग लिया।
इस अवसर पर श्री राधाकृष्णन ने सभी से जाति, पंथ और धर्म के संकीर्ण भेदभाव से ऊपर उठने की अपील की। उन्होंने लोगों से महात्मा गांधी द्वारा अपनाए गए सत्य, अहिंसा और तपस्या के आदर्शों का पालन करने को कहा।
गांधीजी ने 1919 में सत्याग्रह और 1932 में सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत मणि भवन से की थी।