महाराष्ट्र सरकार ने राज्य और केन्द्र सरकार के विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 50 हजार युवाओं की भर्ती करने का निर्णय लिया है। उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि इन युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए योजना दूत के रूप में नामित किया जाएगा। योजना दूत जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कराने में सहायता उपलब्ध कराएंगे।
श्री पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार ने कौशल विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 10 पॉलिटेक्निक संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में नामित करते हुए 53 करोड़ 66 लाख रुपए का बजट आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि 10 लाख युवाओं को छह महीने के प्रशिक्षण के साथ छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।