महाराष्ट्र सरकार ने आज जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों के लिए आवेदन शुल्क माफ कर दिया है। इससे पहले इन प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन के साथ 500 रुपये का स्टाम्प शुल्क देना अनिवार्य होता था।
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि नए नियम के अंतर्गत अब छात्रों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा।