भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक ध्रुपद राव सावले कल कांग्रेस में शामिल हो गए। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की उपस्थिति में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
उनके साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विट्ठल लोखंडकर, भाजपा के पूर्व विधायक अविनाश घाटे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कमाल फारूकी और उमर फारूकी सहित कई नेता भी कांग्रेस में शामिल हुए।
नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग राज्य में महायुति सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को एकजुट कर सकती है।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।