मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 4, 2024 9:25 पूर्वाह्न | Election Commission | Maharashtra

printer

महाराष्ट्र: आवासीय समितियों में मतदान केन्द्र बनाने का अभियान चलाएगा निर्वाचन आयोग

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले निर्वाचन आयोग ने विशेष सारांश संशोधन 2024 की घोषणा की है। इसके अंतर्गत आयोग विशाल आवासीय समितियों में मतदान केन्द्र बनाने पर ध्यान दे रहा है।
 

चुनाव आयोग मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के लिए सहकारी आवासीय समितियों के अध्य़क्षों और सचिवों को मतदान केंद्र स्तर पर स्वयंसेवक नियुक्त करेगा। इन स्वयंसेवकों को समितियों में रहने वाले मतदान के पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने और वहां से कहीं और जा चुके लोगों या मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाने का काम सौंपा जाएगा। आवासीय समिति में मतदान केंद्र बनवाने के लिए समितियों को अपने नजदीकी बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क करना होगा। इसके लिए समितियां निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर गूगल फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकती हैं।

 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आवासीय समितियों से आग्रह किया है कि वे मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने नजदीक के स्थानों पर मतदान केंद्र बनवाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।