मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 11, 2024 12:49 अपराह्न | Coastal Road Project | Maharashtra

printer

महाराष्ट्र: आज होगा धर्मवीर स्‍वराज्‍य रक्षा छत्रपति संभाजी महाराज मुंबई तटीय सड़क परियोजना के तीसरे चरण का शुभारंभ

 

महाराष्ट्र में धर्मवीर स्‍वराज्‍य रक्षा छत्रपति संभाजी महाराज मुंबई तटीय सड़क परियोजना के तीसरे चरण का शुभारंभ आज होगा। तटीय सड़क से हाजी अली से खान अब्दुल गफ्फार खान रोड और हाजी अली आर्म आठ से उत्तर की ओर जाने वाली लेन पर हाजी अली के मुख्य पुल तक अस्थायी यात्रा कर सकेंगे।

यह खंड कार्य दिवसों में सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक यात्रा के लिए खुला रहेगा। परियोजना को पूरा करने के लिए सप्ताहांत में यह खंड बंद रहेगा।  

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह परियोजना मुंबई में यातायात संबंधी समस्याओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्‍होंने बताया कि तटीय सड़क परियोजना का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और परियोजना को जल्‍द से जल्‍द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।