उपमुख्यमंत्री और महाराष्ट्र ओलिम्पिक्स संघ के अध्यक्ष अजीत पवार ने पेरिस ओलिम्पिक्स में देश के लिए पहला कांस्य पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज मनु भाकर को बधाई दी है। एक ट्वीट में श्री पवार ने कहा कि पूरे देश को अर्जुन की तरह लक्ष्य भेदने वाली अपनी शीर्ष निशानेबाज मनु भाकर पर गर्व है। उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन के लिए मनु भाकर को बधाई दी है।