महाराष्ट्र साइबर सेल ने इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर चल रहे विवाद के बीच कल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा का बयान दर्ज किया। मखीजा को रिबेल किड के नाम से जाना जाता है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब इस महीने की शुरुआत में मखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, रणवीर इलाहबादिया, समय रैना और इंडियाज गॉट लैटेंट शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अश्लीलता को बढ़ावा देने और प्रचार के दौरान आपत्तिजनक चर्चा में शामिल होने के कारण एफआईआर दर्ज की गई थी।
आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहबादिया ने अपने बयान दर्ज करने के लिए सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल से संपर्क किया था। पुलिस ने कथित तौर पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद 30 से अधिक लोगों से पूछताछ की।