महाराष्ट्र साइबर सेल ने स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना को दूसरा समन जारी किया है, जिसमें उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कल पेश होने का निर्देश दिया गया है। उन्हें पहले कल ही इस सिलसिले में बुलाया गया था, लेकिन वे बयान देने के लिए साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए।
फिलहाल विदेश में रह रहे रैना ने शुरू में अमेरिका और कनाडा में अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए वहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपना बयान देने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, साइबर सेल ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और इस बात पर ज़ोर दिया कि उनका बयान व्यक्तिगत रूप से दर्ज किया जाना चाहिए।
शिकायत में नामित अन्य व्यक्ति पहले ही अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। उनमें रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा शामिल हैं। महाराष्ट्र और असम में भी आरोपियों के खिलाफ़ कई मामले दर्ज किए गए हैं।