महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने वर्ष 2027 में नासिक और त्र्यंबकेश्वर में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए आज मुंबई में समीक्षा बैठक कर अलग से कुंभ मेला प्राधिकरण बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ कुंभ मेले की योजना सुव्यवस्थित हो, इसके लिए कुंभ मेला प्राधिकरण बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने मेले के लिए अतिरिक्त योजना बनाने के भी निर्देश दिए और कहा कि भीड़ प्रबंधन, घाटों की संख्या, सड़क, रेलवे और हवाई परिवहन की योजना भी इस योजना में होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के किनारे टेंट सिटी बनाने पर भी विचार किया किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि इन धार्मिक स्थलों के लिए कॉरिडोर तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि नासिक में राम काल पथ का काम अगले वर्ष तक पूरा हो जाना चाहिए।