महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल राजस्व अधिकारी पुस्तिका का विमोचन किया। इस दो खंडों वाली पुस्तिका का उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और महाराष्ट्र में राजस्व अधिकारियों की दक्षता बढ़ाना है।
विधान भवन में कल आयोजित विमोचन कार्यक्रम में श्री फडणवीस ने इस पुस्तक को शासन में एक महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी कदम बताया जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मिशन कर्मयोगी’ पहल के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका न केवल अधिकारियों के लिए एक मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करेगी, बल्कि नागरिकों के लिए पारदर्शिता और पहुँच सुनिश्चित करने में भी मदद करेगी। इस अवसर पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी उपस्थित थे।