महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई के शिवाजी पार्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में स्कूली छात्रों के साथ भाग लिया। उनके साथ राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार और विधायक संजय उपाध्याय भी थे।
मुख्यमंत्री ने सकारात्मकता और खुद से प्रतिस्पर्धा करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन को दो महत्वपूर्ण मंत्रों के रूप में रेखांकित किया। श्री फडणवीस ने कहा कि अगर कोई अपने मन के डर पर विजय पा लेता है, तो कोई भी चीज उसे विचलित नहीं कर सकती-यह एक ऐसा विचार है जिसे सभी को अपने अंदर समाहित करना चाहिए, जैसा कि प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि किसी अन्य प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति ने छात्रों के लिए ऐसी पहल नहीं की है।