मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 27, 2025 3:50 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्रः मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फड़णवीस ने पुणे में विशिष्‍ट हेजिंग डेस्क का उद्घाटन किया

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फड़णवीस ने आज बाला साहेब ठाकरे कृषि व्‍यापार और ग्रामीण परिवर्तन परियोजना के तहत पुणे में विशिष्‍ट हेजिंग डेस्क का उद्घाटन किया। शुरू में यह डेस्‍क कपास, हल्‍दी, मक्‍का की फसलों पर ध्‍यान देगी और बाद में अन्‍य फसलों को भी शामिल किया जाएगा।

 

इस अवसर पर श्री फड़णवीस ने कहा कि यह प्रयास कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ी शुरूआत है और इससे किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी दाम मिल सकेंगे।

 

इस परियोजना में यवतमाल, सांगली, अकोला और छत्रपति सांभाजीनगर के प्रमुख कृषि क्षेत्रों पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा।