महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने आज बाला साहेब ठाकरे कृषि व्यापार और ग्रामीण परिवर्तन परियोजना के तहत पुणे में विशिष्ट हेजिंग डेस्क का उद्घाटन किया। शुरू में यह डेस्क कपास, हल्दी, मक्का की फसलों पर ध्यान देगी और बाद में अन्य फसलों को भी शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री फड़णवीस ने कहा कि यह प्रयास कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ी शुरूआत है और इससे किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी दाम मिल सकेंगे।
इस परियोजना में यवतमाल, सांगली, अकोला और छत्रपति सांभाजीनगर के प्रमुख कृषि क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।