वस्तु और सेवाकर यानी जीएसटी में केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में की गई कटौती से विभिन्न वर्गों को राहत मिली। गृहिणी, विद्यार्थी और किसान- सभी इसका स्वागत कर रहे हैं क्योंकि इससे रोज़मर्रा का आर्थिक बोझ कम होगा और समेकित विकास को बढावा मिलेगा।
मुम्बई की गृहिणी दीप्ति शर्मा ने कहा कि यह कटौती गृहिणियों के लिए उपहार है और इससे उन्हें अपने घर को बेहतर तरीक़े से संभालने में मदद मिलेगी।
मुम्बई के आठवीं कक्षा के विद्यार्थी वैभव ने कहा कि शैक्षिक वस्तुओं पर जीएसटी में कटौती से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को मदद मिलेगी।
महाराष्ट्र के किसान नवनाथ देसाई ने कहा कि ट्रैक्टरों, उर्वरकों, खेती-बाड़ी और सिंचाई के उपकरणों पर करों में कटौती से किसानों का खर्च कम होगा और उनकी आय तथा बचत बढेगी।