कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे आज मुम्बई में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी का घोषणापत्र जारी करेंगे।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति-एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक दल के नेता बाला साहब थोराट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़, शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत मौजूद रहेंगे।
यह घोषणापत्र पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व सांसद और योजना आयोग के पूर्व सदस्य भालचंद्र मुंगेकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद पवार गुट की पूर्व सांसद वंदना चव्हाण की अध्यक्षता वाली समिति ने तैयार किया है।