महाराष्ट्र आतंक-रोधी दस्ते ने प्रतिबंधित छात्र संगठन इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के पूर्व पदाधिकारियों और सदस्यों के लगभग दो दर्जन घरों और परिसरों में तलाशी के बाद 12 लोगों को हिरासत में लिया है। आतंकवाद से संबंधित मामले के सिलसिले में ठाणे जिले में तलाशी ली गई।
वर्ष 2002 और 2003 के मुंबई रेल बम विस्फोट मामले में आरोपी हसीब के भाई फराक जुबैर मुल्ला और दिल्ली में इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल मामले में हिरासत में लिए गए फरहान सुसे के करीबी दोस्त अब्दुल लतीफ कासकर के घर पर तलाशी ली गई।
इस दौरान 12 लोगों को हिरासत में लिया गया।