महाराष्ट्र में आज सुबह पुणे-नासिक हाईवे पर हुए सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक मिनीवैन नारायणगांव की ओर जा रही थी, तभी टेंपो ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद मिनीवैन सड़क किनारे खड़ी एक खाली बस से जा टकराई।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दुखद दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।