एटापल्ली प्रखंड के वंडोली गांव के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों की गोलीबारी के बाद जवाबी कार्रवाई में नक्सली मारे गए। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
पुलिस ने नक्सलियों के कब्जे से गोला-बारूद बरामद किया है। छह घंटे की गोलीबारी में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया है।
इस बीच, उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है पिछले कुछ वर्षों में यह बड़ी नक्सली मुठभेड़ है। श्री फडणवीस ने गढ़चिरौली पुलिस को बहादुरी के लिए 51 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की।